बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
- Post By Admin on May 03 2025

लखीसराय : शनिवार 3 मई 2025 को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, परीक्षा के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य सचिव, बिहार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग से आयोजित कार्यालय परिचारी परीक्षा के स्वच्छ, सफल और कदाचार मुक्त संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु 5 मई 2025 को पटना में नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सहायक नोडल पदाधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम और वरीय उपसमाहर्ता श्री विनोद प्रसाद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई 2025 (रविवार) को प्रस्तावित है।