बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 28 नवंबर को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान
- Post By Admin on Nov 12 2024

लखीसराय : सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह ने की, जिसमें जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारी शामिल हुए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को पटना में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।
महामंत्री सुरेश सिंह ने बताया कि संघ स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार में शामिल करने, पीएफ ईआरडीए बिल रद्द करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने और ठेका कर्मियों को स्थायी करने जैसी कई मांगों के लिए सरकार से आग्रह कर रहा है। इसके अलावा, एनएचएम कर्मियों के समझौते पर अमल, स्वास्थ्य कर्मियों की प्रोन्नति, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसी मांगें भी शामिल हैं।
इस प्रदर्शन में स्वास्थ्य उपकेंद्रों में काम करने वाले एएनएम और स्टाफ नर्स के लिए आवास, स्वच्छता, बिजली, और सुरक्षा की गारंटी, तथा आशा, ममता और अन्य स्कीम वर्कर्स को सरकारी सेवक का दर्जा देने की भी मांग की जा रही है। बैठक में लिपिक अभय कुमार, पवन कुमार, ममता रीना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।