बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सौ वर्ष पूरे, सीएम नीतीश की घोषणाओं के अभाव में समुदाय में निराशा

  • Post By Admin on Aug 21 2025
बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सौ वर्ष पूरे, सीएम नीतीश की घोषणाओं के अभाव में समुदाय में निराशा

पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पटना के बापू सभागार में गुरुवार को भव्य शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई मंत्रियों और मदरसा शिक्षा से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोर्ड की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि "यह गर्व का विषय है कि बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड ने एक सदी का सफर पूरा किया है। सरकार मुसलमान भाइयों के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।" उन्होंने स्मारिका का लोकार्पण किया और उपस्थित लोगों को बधाई दी।

हालांकि, कार्यक्रम में शामिल समुदाय के लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री इस मौके पर नई घोषणाएं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने से निराशा झलकने लगी। सैय्यद मोहिब्बुल हक ने कहा, "सीएम ने हमें निराश किया। हमने सोचा था कि वेतन बढ़ोतरी, मेडिकल सुविधा और इंक्रीमेंट जैसी घोषणाएं होंगी, लेकिन सिर्फ पुराने कामों का बखान किया गया।"

स्थानीय निवासी मोहम्मद मुनव्वर हुसैन ने भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि "हमारी उम्मीद थी कि वेतन और मेडिकल सुविधाओं पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। अगर ऐसी सौगात मिल जाती तो खुशी दोगुनी हो जाती।"

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने साफ संकेत दिए कि इस उपेक्षा का असर आने वाले चुनाव में दिख सकता है। उनका कहना था कि सरकार को मदरसा शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

बता दें कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1920 में हुई थी। बाद में इसे 1981 में अधिनियम के तहत पुनर्गठित किया गया। शताब्दी समारोह में राज्यभर से 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।