बिहार लर्निंग वीक 2025: मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों को तकनीकी दक्षता से लैस करने की तैयारी
- Post By Admin on Jul 11 2025

लखीसराय : बिहार सरकार द्वारा 11 से 17 जुलाई तक आयोजित ‘बिहार लर्निंग वीक’ को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत कर्मचारियों की कार्यकुशलता, तकनीकी ज्ञान और प्रशासनिक दक्षता को नई ऊंचाई देना है।
मुख्य सचिव ने बताया कि iGOT (Integrated Government Online Training) प्लेटफॉर्म के माध्यम से योग, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा, एआई, डेटा एनालिटिक्स, प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास जैसे विषयों में प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कर्मियों की क्षमता के साथ-साथ प्रशासनिक पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी जिलों में कार्यशालाएं व प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर कर्मचारियों को iGOT ऐप के इस्तेमाल और कोर्स चयन की पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल ‘डिजिटल गवर्नेंस’ और ‘कुशल प्रशासन’ की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
लखीसराय जिले से जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार समेत अन्य अधिकारी बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल रहे और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।