बिहार के नवादा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
- Post By Admin on Jan 03 2023

पटना : घटना मंगलवार यानी आज की है। बिहार के नवादा में तेज़ रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया। जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इलाज़ के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान माधवपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कामता चौधरी के रूप में किया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कामता चौधरी अपने खेत से काम करने गया था। तभी घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर काफी तेज गति से जा रहा था। तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रण हो गया और पैदल जा रहे युवक पर ही पलट गया। वहां मौजूद लोगों ने कामता चौधरी की मदद की और युवक को आनन - फानन में अस्पताल पहुंचाया। युवक की स्थिती को बिगड़ते देख डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया। जहां युवक की मौत हो गई। परिवारजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आपकों बता दें कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि इन दिनों बड़े गाड़ियों की रफ्तार बहोत तेज रहती है । जिसकी वजह से आवगमन करने वाले लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।तेज रफ्तार पर जिला प्रशासन की ओर से कोई करवाई नहीं की जाती है। जिसकी वजह से इस तरह की घटना देखने को मिलती है।