सूड़ी समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करे बिहार सरकार : डॉ. वरुण
- Post By Admin on Apr 05 2025

पटना : बिहार में सूड़ी (वैश्य) जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन ने बिहार सरकार पर सीधा निशाना साधा है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वरुण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा इस समाज की लगातार उपेक्षा की जा रही है, जिससे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बिहार में सूड़ी जाति का सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधित्व नगण्य है, जबकि पश्चिम बंगाल में यह जाति अनुसूचित जाति की सूची में और उड़ीसा एवं झारखंड में अति पिछड़ा वर्ग में शामिल है।
डॉ. वरुण ने घोषणा की कि समाज के अधिकार और सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 8 जून को पटना में भव्य सूड़ी अधिकार महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सूड़ी समाज के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। यह सम्मेलन सरकार को चेतावनी देगा कि यदि सूड़ी जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में जल्द शामिल नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उद्योग मंत्री व मधुबनी विधायक समीर महासेठ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे तुरंत सूड़ी जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर वैश्य समाज की इस उपजाति को उनका हक दें। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उन्होंने यह मुद्दा उठाया है, लेकिन अब तक सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।
विधानसभा सचेतक व खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सूड़ी समाज ने सदैव सामाजिक हित के लिए काम किया है। राज्य के शायद ही कोई ऐसा जिला हो जहां इस समाज ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, तालाब या मंदिर का निर्माण न कराया हो। आज जब कारपोरेट युग में परंपरागत व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, तब आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से सूड़ी समाज के मेधावी और गरीब छात्र पिछड़ते जा रहे हैं।
पूर्व एमएलसी बैधनाथ प्रसाद ने कहा कि सूड़ी जाति सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ी हुई है। जब तक राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक किसी भी समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं है।
पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब वैश्य जातियों को अति पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिया गया, उस समय सूड़ी जाति को शामिल नहीं करना एक ऐतिहासिक भूल थी। अब समाज जागरूक हो चुका है और 8 जून को पटना में होने वाली अधिकार रैली में लाखों की भीड़ यह प्रमाणित करेगी कि समाज अब चुप नहीं बैठेगा।
प्रेस वार्ता में प्रदेश सह संयोजक सुनील गड़ाई, कोषाध्यक्ष विष्णु महतो, गोपी किशन प्रसाद, महिला प्रदेश अध्यक्ष धन्वंतरी देवी, रेखा गुप्ता, स्मिता पूर्वे, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, पटना प्रमंडल संयोजक राजेश गुप्ता, सारण के अवधेश कुमार भगत, तिरहुत के चितरंजन महतो, दरभंगा के प्रहलाद पूर्वे, कोसी के सुनील नायक, पूर्णिया के अमित पूर्वे, भागलपुर के दिगंबर मंडल, मुंगेर के अनिल वैद्य, मगध के मनोज गुप्ता, कार्यालय प्रभारी रत्नेश्वर प्रसाद, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष मोहन कुमार, वैशाली के विनोद पंजियार समेत बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।