मुजफ्फरपुर में बिहार दिवस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन, छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
- Post By Admin on Mar 09 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां स्थित बीआरसी प्रांगण में बिहार दिवस प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बोचहां सैफुर रहमान, प्राथमिक शिक्षक संघ बोचहां के अध्यक्ष सह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरपुर के उप प्रधान सचिव शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव और जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) मुजफ्फरपुर के सचिव पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सैफुर रहमान ने की।
प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने गणित, पेंटिंग और क्विज जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा को देखते हुए अध्यक्षीय संबोधन में श्री सैफुर रहमान ने कहा कि हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं और हमें उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन भाषण में श्री शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में अपार क्षमता है, बस उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन की जरूरत है। वहीं, श्री पवन कुमार ने प्रतियोगिता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि प्रारंभिक दौर से ही प्रतियोगिता की भावना बच्चों में विकसित करना एक स्वस्थ परंपरा है।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए मेडल, प्रशस्ति पत्र, कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी विनोद कुमार ने निभाई, जबकि प्रतियोगिता का संचालन नारायण सहनी के देखरेख में हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसमें संजय पोद्दार और पूजा ने अपनी सुरीली गायकी से समां बांधा। संगीत में शिक्षक राकेश रोशन ने ऑर्गन पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की सफलता में बीआरसी कर्मियों का विशेष योगदान रहा, जिनमें राजीव कुमार, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार, तरुण कुमार, संजय सिंह, एमडीएम बीआरपी अंजलि कुमारी, बीआरपी विकास, नीरज, निशा और सबा प्रवीण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य नागरिक, शिक्षक और भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। इनमें सोनेलाल पासवान, श्यामनंदन सिंह, रविंद्र ठाकुर, ज्योतिरंजन सिंह, उमेश कुमार, अशोक महतो, जाहिद हुसैन, धनंजय कुमार, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, संजय कुमार, उपेंद्र राम और विजय कुमार जैसे सम्मानित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
पुरस्कार वितरण समारोह में सैफुर रहमान, शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव, पवन कुमार, श्यामनंदन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। अंत में, कार्यक्रम का समापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बोचहां सैफुर रहमान द्वारा किया गया। बिहार दिवस प्रतियोगिता 2025 ने बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।