बिहार बंद : सड़क पर उतरे भाजपा के दिग्गज नेता, राहुल की खामोशी पर साधा निशाना
- Post By Admin on Sep 04 2025

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' का असर गुरुवार को पूरे प्रदेश में दिखा। राजधानी पटना से लेकर जिलों तक भाजपा और जदयू कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर तीखा हमला बोला।
पटना में आयकर गोलंबर और प्रमुख चौक-चौराहों पर भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इतनी बेशर्मी क्यों? प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की जाती है और राहुल गांधी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। अगर हमारे कार्यकर्ता ने ऐसा कहा होता तो हम कार्रवाई करते और माफी मांगते।” उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बार-बार प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है।
प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख भी शामिल हुए। वहीं अररिया में सांसद प्रदीप सिंह और भाजपा नेता ज्योति भगत ने बंद का नेतृत्व किया। प्रदीप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हाथों में तिरंगा और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आईं। उन्होंने कांग्रेस और राजद नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बीच सड़क पर बैठकर विरोध जताया।
बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कई निजी स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी की घोषणा कर दी। वहीं दरभंगा समेत अन्य जिलों में भी एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं ने पांच घंटे तक सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने का दावा किया।