बिहार में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का पद समाप्त

  • Post By Admin on May 30 2018
बिहार में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का पद समाप्त

पटना : नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट के बैठक में निर्णय लेते हुए सरकारी नौकरी में से चतुर्थवर्गीय कर्मियों का पद समाप्त कर दिया । अनुदेशक या आदेशपाल, चपरासी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के वर्ग में शामिल थे लेकिन सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद से इन्हें कार्यालय परिचारी के नाम से नाम से बुलाया जाएगा व इन्हें अब वर्ग ग के रूप में जाना जाएगा । अब नए प्रकरण में पे ग्रेड के बदले पे लेवल या वेतन स्तर लागू किया गया है । इसमें समूह क में 11 -14 समूह ख में 6-9 व समूह ग में 1-5 के वेतन स्तर को लागू किया गया है । वही बिहार सरकार के न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के पेंशन में 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से राहत प्रदान कर मूल वेतन पर 30 फ़ीसदी अंतरिम राहत देने की स्वीकृति प्रदान की गई है । वही राज्य सरकार के अधीन विद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन के लिए 1436 करोड़ राशि निर्गत की गई ।