श्रावणी मेले में कांवरियों को बड़ी राहत, लखीसराय प्रशासन ने टोल-लाइसेंस शुल्क किया माफ
- Post By Admin on Jul 13 2025

लखीसराय : श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर की ओर कूच कर रहे लाखों कांवरियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लखीसराय जिला प्रशासन ने कांवरिया यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष आदेश जारी करते हुए टोल टैक्स, लाइसेंस शुल्क और अन्य स्थानीय वाणिज्यिक शुल्कों को पूरी तरह से माफ कर दिया है।
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा द्वारा आदेश संख्या 3435 के तहत जारी निर्देशों के अनुसार, जिले से होकर गुजरने वाले कांवरिया मार्गों पर तीन अहम निर्णय प्रभावी किए गए हैं:
-
कांवरियों के वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।
-
मार्ग में किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क या बाधा उत्पन्न करने वाले शुल्क नहीं लगाए जाएंगे।
-
कांवरियों की सेवा में लगे अस्थायी दुकानदारों से किसी प्रकार का व्यापारिक, लाइसेंस या स्थानीय शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डीएम मिथिलेश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। आदेश की प्रतियां जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, नगर निकायों, बीडीओ, सीओ तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भेज दी गई हैं, ताकि इसे पूरी सख्ती के साथ लागू किया जा सके।
जिला प्रशासन की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को राहत देगी, बल्कि उनकी यात्रा को सुगम, व्यवस्थित और सुरक्षित भी बनाएगी। ज्ञात हो कि सुलतानगंज से देवघर तक की यह पवित्र पदयात्रा लगभग 105 किलोमीटर लंबी होती है, जिसमें लखीसराय जिला एक प्रमुख पड़ाव के रूप में आता है।