चुनाव से पहले बिहार सरकार की बड़ी सौगात, 10 हजार शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर

  • Post By Admin on Mar 24 2025
चुनाव से पहले बिहार सरकार की बड़ी सौगात, 10 हजार शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य के शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों की सूची आखिरकार शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। सोमवार को विभाग की ओर से 10,225 शिक्षकों के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई। हालांकि, अभी सिर्फ जिलों का आवंटन हुआ है, स्कूल का निर्धारण बाद में होगा। दरअसल, राज्य में करीब 1.90 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन किया था। इनमें से 51,284 शिक्षकों ने अंतरजिला तबादले की मांग की थी। विभाग ने पहले चरण में विशेष परिस्थितियों वाले शिक्षकों के ट्रांसफर पर विचार किया है।

असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों को मिली प्राथमिकता

शिक्षा विभाग की लिस्ट के मुताबिक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित 113 पुरुष और 113 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा हृदय, किडनी और लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 495 पुरुष और 442 महिला शिक्षकों का भी तबादला किया गया है। कुल 937 गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को राहत मिली है।

दिव्यांग और मानसिक रोगियों को भी मिला लाभ

दिव्यांगता के आधार पर 2,065 पुरुष और 620 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। वहीं ऑटिज्म या मानसिक दिव्यांगता से प्रभावित स्वयं, पति/पत्नी या बच्चों वाले 280 पुरुष और 293 महिला शिक्षकों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है।

महिलाओं को मिला विशेष फायदा

विधवा और परित्यक्ता महिला शिक्षकों के 516 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है। वहीं, पति के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण की मांग करने वाली 5,288 महिला शिक्षिकाओं का भी ट्रांसफर किया गया है।

अभी बाकी है जिलों के अंदर ट्रांसफर

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि जिलों के भीतर तबादला प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। फिलहाल जिन शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, उन्हें नए जिले आवंटित कर दिए गए हैं, लेकिन स्कूल का निर्धारण बाद में होगा।

चुनाव से पहले बड़ा संदेश

नीतीश सरकार के इस फैसले को चुनाव से पहले शिक्षकों को साधने की बड़ी रणनीति माना जा रहा है। लंबे समय से ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों को इस फैसले से राहत जरूर मिली है।