पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन
- Post By Admin on Oct 15 2024

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरखीन्डी पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए विजयादशमी के शुभ अवसर पर भूमि पूजन कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी कुमार एवं पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
मौके पर समाजसेवी राजाराम शर्मा ने कहा कि, जगत जननी मां जगदंबा माताजी के कृपा से ब्रह्मस्थान बाबा जी से आदेश प्राप्त कर यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसी पंचायत के नौमा गांव में जर्जर पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार के लिए इन्हीं लोगों के द्वारा विधिवत रूप से पूजा पाठ करके कार्य का शुभारंभ कराया गया।
श्री शर्मा के अनुसार पुस्तकालय भवन की रिपेयरिंग करने के बाद सभी युवाओं के लिए पुस्तकालय कार्य के लिए समर्पित किया जाएगा।
इसमें विधिवत रूप से पुस्तकालय का संचालन प्रारंभ कराया जाएगा। वही, जब तक आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक इसके एक भाग में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता रहेगा।