लखीसराय में भीम समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया विशेष शिविर का उद्घाटन

  • Post By Admin on Apr 14 2025
लखीसराय में भीम समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया विशेष शिविर का उद्घाटन

लखीसराय : जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के कल्याण के उद्देश्य से सोमवार को ‘भीम समग्र सेवा अभियान’ की शुरुआत की गई। जिला मुख्यालय से सटे लखीसराय प्रखंड के महिसोना पंचायत स्थित मांझी टोला (पश्चिमी भाग) में आयोजित जिला स्तरीय विशेष शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाने की पहल की गई। अभियान की शुरुआत सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें लखीसराय के जिला पदाधिकारी समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी जुड़े रहे।

'भीम समग्र सेवा अभियान' के तहत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जिले के किसी एक टोले में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। 100 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत कुल 22 प्रमुख सरकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।  

इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्यालय व आंगनवाड़ी में दाखिला, आधार कार्ड निर्माण, नल जल योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, वास भूमि बंदोबस्ती योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता सहित अन्य शामिल हैं।

शिविर में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास की डमी चाबी, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अंत्योदय योजना के तहत लाभार्थी कार्ड, एवं जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रवि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडे, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, विकास मित्र, टोला सेवक सहित कई वरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि,  एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

महिसोना पंचायत के ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस अभियान से समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को एक मॉडल के रूप में अन्य पंचायतों में भी लागू करने की योजना बनाई है।