बेटी संजोय बैठी थी शादी के सपने, घर पहुँची पिता की लाश
- Post By Admin on Apr 23 2018

धनबाद :- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली के पास स्कोर्पियो व टेलर की भयानक टक्कर में पश्चिम बंगाल (हुगली) निवासी बबलू राय व पंडित रामानंद तिवारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी वहीं गाड़ी में सवार अन्य चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है । गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोर्पियो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी ।
मृतक बबलू राय अपने दो बेटियों की तिलक चढ़ाने मुज़फ्फरपुर निवासी ओमप्रकाश के यहाँ गए थे तिलक चढ़ा कर लौटने के क्रम में दुर्घटना में लड़की के पिता व पुजारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मौत के बाद दोनों परिवार में मातम छाया हुआ है ।