बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन, बताया बेटी अभिशाप नहीं वरदान
- Post By Admin on Oct 19 2024

लखीसराय : हलसी प्रखंड के कैदी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरवा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना का प्रचार प्रसार कर बेटियों के क्षमता को बढ़ावा देना है।
जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि घटते बाल लिंगानुपात और बेटी की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की शुरूआत किया गया है।
उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने कहा कि, यह कार्यक्रम स्वयं की पहचान करने, आत्म-साक्षात्कार और मजबूत पहलुओं को समझने में मदद करना है। ताकि अपनी रुचियां, क्षमताएं और मूल्य क्या हैं। उन्होंने बच्चों को बाल श्रम न करने की और पढाई पूरी करने के बाद ही काम करने का सुझाव दिया। वही, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ने बताया की बेटी अभिशाप नहीं वरदान है। पंचायत से जिला स्तर तक हमलोग मदद करने के लिए संकल्पित हैं ।
मौके पर वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, नबिंद्र दास, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के साथ सभी सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं दर्जनों छात्राएं मौजूद थे।