अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरूआत, जिले भर में खुशियों का माहौल
- Post By Admin on Jan 02 2025

लखीसराय : अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत जिले भर में उल्लास और उत्साह के साथ हुई। बुधवार को जिले के प्रमुख मंदिरों और पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ देखने को मिली। परिवार संग खुशियां मनाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग के लोग उमड़े। जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों जैसे मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर, श्री श्री 108 इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम, श्रृंगी ऋषि धाम, गौरीशंकर धाम, रामेश्वर धाम, उरैन, कजरा की पहाड़ियां, लाली पहाड़ी और कृमिला पार्क में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे। लोग पूजा-अर्चना, फोटो सेशन, सामूहिक भोज और पार्टी का आनंद लेते दिखे। नए साल के अवसर पर मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने भी लखीसराय पहुंचकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और शुभकामनाएं दीं। बाजारों में भी नए साल को लेकर रौनक रही। खाने-पीने के स्टॉल्स और फेरीवालों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। सोशल मीडिया पर भी नए साल की शुभकामनाओं का सिलसिला दिनभर चलता रहा। लोग एक-दूसरे को संदेश भेजते और बधाई देते नजर आए। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा, जबकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए। कुल मिलाकर, वर्ष 2025 का पहला दिन उत्साह, उमंग और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।