अरमा में खेल मैदान निर्माण कार्य का बीडीओ ने किया शिलान्यास

  • Post By Admin on Dec 19 2024
अरमा में खेल मैदान निर्माण कार्य का बीडीओ ने किया शिलान्यास

लखीसराय : ग्रामीण इलाकों के बच्चों को खेलकूद में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूर्यगढ़ा प्रखंड के अरमा गांव में खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुरली मनोहर मधुप, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शाहनवाजुल हक और पंचायत मुखिया अमिता कुमारी ने संयुक्त रूप से इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास किया।

बीडीओ मुरली मनोहर मधुप ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी शहरी क्षेत्रों के समान सुविधाएं मिलें ताकि वे खेलकूद में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने ग्रामीण बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह खेल मैदान उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होगा।

यह खेल मैदान मनरेगा योजना के तहत पंचायत सरकार भवन परिसर में विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीआरएस अवधेश कुमार, पंचायत सचिव मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार, पूर्व सरपंच शंकर साव, महेश पंडित, अर्जुन महतो, राजीव झा, संजय बिंद, विनोद बिंद, प्रमोद कुमार और प्रशांत कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। संत माइक स्कूल, कजरा की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।