मुजफ्फरपुर में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 25 जनवरी तक प्रतिबंध

  • Post By Admin on Jan 22 2025
मुजफ्फरपुर में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 25 जनवरी तक प्रतिबंध

मुजफ्फरपुर : जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 25 जनवरी 2025 तक प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस आदेश के तहत कक्षा 8 और उससे नीचे के विद्यार्थियों को विद्यालय आने से मना किया गया है। हालांकि, कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त, बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां इससे मुक्त रहेंगी और उन्हें उनके निर्धारित समय के अनुसार चलने की अनुमति होगी।

गणतंत्र दिवस 2025 के कार्यक्रमों के अंतर्गत भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच आवश्यक सावधानियों और सुरक्षा के साथ विद्यार्थियों को बुला सकते हैं। इस दौरान बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी उचित उपायों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

यह आदेश 22 जनवरी से 25 जनवरी तक मुजफ्फरपुर जिले में प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों और संबंधित अधिकारियों से इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो और वे सुरक्षित रह सकें।