धर्म परिवर्तन मामले में बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, गिरफ्तारी की मांग तेज
- Post By Admin on Apr 24 2025
.jpg)
लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 94/2025 के अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 25 अप्रैल तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 26 अप्रैल को लखीसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी कार्यवाई नहीं हुई तो 28 अप्रैल को कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
बजरंग दल के विभाग सह संयोजक सोनू पटेल ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन से संबंधित गतिविधियां की गई थीं। इस मामले में बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने का दावा किया था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी सोशल मीडिया पर आवेदन और वीडियो वायरल कर रहा है, जिससे समुदाय में आक्रोश बढ़ रहा है। संगठन ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
बजरंग दल के जिला मंत्री (विहिप) बंदी मार ने भी इस कार्यवाई को समर्थन दिया है और संगठन के कार्यकर्ताओं को धरना में शामिल होने का आह्वान किया है। वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।