बैरिया बस स्टैंड का नाम होगा अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल बस स्टैंड
- Post By Admin on Jan 23 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड के निर्माण कार्य को लेकर निर्णय लिया है। विभाग ने इस बस स्टैंड के नाम को परिवर्तित करते हुए इसे अब “अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल बस स्टैंड” नाम देने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस कार्य के तहत, 50.95 करोड़ रुपये की लागत से बैरिया बस स्टैंड (बी+जी तक) का निर्माण किया जा रहा है।
इस निर्णय के बाद, नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक देवेन्द्र सुमन ने इस प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त करने की जानकारी दी है। साथ ही, यह सूचना मुख्य सचिव, बिहार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग और मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक को भी भेजी गई है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
“अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल बस स्टैंड” के नामकरण से शहर में ऐतिहासिक संदर्भ जुड़ जाएगा और यह नामकरण क्षेत्रीय लोगों के लिए गर्व का कारण बनेगा। बैकुण्ठ शुक्ल महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए इस नामकरण का निर्णय लिया गया है।