गोपालगंज में बाबा बागेश्वर ने कहा तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे
- Post By Admin on Mar 10 2025

गोपालगंज : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर हिंदू अलग-अलग रहेंगे तो उन्हें कोई नहीं बचा सकेगा, लेकिन यदि वे एकजुट हो जाएंगे तो उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता। उनका यह बयान काफी चर्चा में आ गया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा, “अगर कुत्ते पर पत्थर फेंका जाए तो वह भाग जाएगा, लेकिन अगर वही पत्थर मधुमक्खी के छत्ते पर फेंका जाए तो इंसान को भागना पड़ेगा। इसका मतलब यह हुआ कि कुत्ता अकेला था, जबकि मधुमक्खियां एक साथ थीं। इसी तरह, अगर हिंदू अलग रहेंगे तो उन्हें भागना पड़ेगा, लेकिन अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वे संविधान के खिलाफ नहीं बोलते और संविधान को आदर्श मानते हैं, लेकिन संविधान में 125 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं और अगर एक और संशोधन हिंदू राष्ट्र के लिए हो जाए तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा।
“बिहार में मठ बनाएंगे अगर हमें छेड़ा गया”
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने यह भी कहा कि बिहार में उनके आने के बाद से काफी हलचल मची हुई है। कुछ लोग उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि ये देश रानी लक्ष्मी बाई का है, बाबर का नहीं। उन्होंने यह भी कहा, “बिहार हमारा है, हम जब तक जिएंगे तब तक आएंगे। भारत को बांटने नहीं देंगे, हिंदुओं को घटने नहीं देंगे।” साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें परेशान किया गया तो वे गोपालगंज में अपना मठ बना लेंगे और कथा करना जारी रखेंगे।
गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में 10 मार्च तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है। 9 मार्च को उनका दिव्य दरबार भी आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
इस बयान के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की कथाओं और उनके विचारों को लेकर बिहार में तीखी बहस शुरू हो गई है। फैंस और आलोचकों दोनों के बीच अब उनकी टिप्पणियों पर चर्चा हो रही है।