सखी वार्ता सह नई चेतना 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजित
- Post By Admin on Dec 18 2024
लखीसराय : सखी वार्ता सह नई चेतना 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर भवन हलसी में किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नबिंद्र दास, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिका सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी सेविकाओं को लैंगिक समानता, वित्तीय साक्षरता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करना था।