प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बाल विवाह के खिलाफ ली गई सामूहिक शपथ

  • Post By Admin on Jul 30 2025
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बाल विवाह के खिलाफ ली गई सामूहिक शपथ

लखीसराय : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को प्रभावी रूप से लागू करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत नौनगढ़ गांव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी (मिशन शक्ति) वंदना पांडेय ने की, जबकि आयोजन संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय, लखीसराय के तत्वावधान में हुआ।

इस अवसर पर गांव की आंगनबाड़ी सेविकाओं और ग्रामीण महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति, लाभुकों की समय पर एंट्री, और प्रोत्साहन राशि प्राप्ति के लिए जागरूकता फैलाना था।

वंदना पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र संख्या 66 की सेविका की रैंकिंग खराब होने के मद्देनज़र यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी सेविकाओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों की समय पर पहचान कर योजना के पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की जानकारी भी साझा की गई। वंदना पांडेय ने जोर देते हुए कहा, "बेटियों को बेटों की तरह पालें, तभी समाज में सच्चा समानता आएगा।" उन्होंने पोषण ट्रैकर के विभिन्न संकेतकों पर भी चर्चा की और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।

हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि योजना का लाभ केवल 18 वर्ष 7 महीने या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को ही मिलेगा। साथ ही स्पष्ट किया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है, और यदि कोई महिला 18 वर्ष से पहले गर्भधारण करती है, तो वह इस योजना की पात्र नहीं होगी।

पंचायत की मुखिया श्रीमती जुली देवी ने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं के महत्व को समझें और उनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, “हम भी बेटी हैं और आज समाज की सेवा कर रही हैं। इसलिए बेटियों को भी समान अवसर दें और परिवार नियोजन को अपनाएं।”

मौके पर वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नवीन्द्र दास, आंगनबाड़ी सेविकाएं – अनिता कुमारी, कंचन, साजिया, मंजूषा और सुनीता कुमारी समेत कई सेविकाएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम हेतु सभी प्रतिभागियों को सामूहिक शपथ दिलाई गई, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है।