उपमुख्यमंत्री के काफिले पर हमला, राजद समर्थकों पर गुंडागर्दी का आरोप
- Post By Admin on Nov 06 2025
लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर गुरुवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में पथराव की घटना ने माहौल गरमा दिया है। घटना खुडियाडी गांव के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सिन्हा चुनाव प्रबंधन के सिलसिले में क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ और पत्थर फेंक दिए। घटना के दौरान नारेबाजी भी की गई।
उपमुख्यमंत्री ने इस घटना के पीछे राजद के गुंडों का हाथ बताया है। उन्होंने कहा, “सत्ता में आए बिना ही राजद कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। ऐसे लोगों पर बुलडोजर एक्शन होगा।”
सिन्हा ने बताया कि सुबह पोलिंग एजेंट को भी जबरन लौटाया गया और कई जगह केंद्रीय रिजर्व फोर्स की तैनाती नहीं की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से पूरे मामले की शिकायत की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण के तहत बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। आयोग के अनुसार, इस चरण में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कई बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं।