बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Feb 01 2025
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा नगर परिषद के वार्ड संख्या 29, महतो टोला मकुना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम की नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने की।  

इस अवसर पर बंदना पांडेय ने बेटियों की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा, "यदि बेटा भाग्य से होता है तो बेटी सौभाग्य से होती है। संविधान ने बेटा-बेटी, महिला-पुरुष सभी को समान अधिकार दिए हैं। समाज को भी अपनी बेटियों को समान अवसर देने चाहिए ताकि वे नए आयाम स्थापित कर सकें।"

कार्यक्रम में हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की उपलब्धियां साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बाल लिंगानुपात 918 से बढ़कर 930 हो गया है, जो सकारात्मक संकेत है। हालांकि, बिहार और विशेष रूप से लखीसराय जिले में बाल लिंगानुपात में गिरावट आई है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि बेटियों को शिक्षा से जोड़ा जाए और भेदभाव खत्म किया जाए तो 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।  

बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह प्रथा न केवल बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के आड़े आती है, बल्कि देश की प्रगति में भी बाधक बन रही है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में सहयोग करें।  

कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार, आंगनबाड़ी सेविका गायत्री देवी, सहायिका शांति देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।