हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत तेतरहट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Nov 25 2024
हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत तेतरहट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र स्थित तेतरहट मध्य विद्यालय में रविवार को हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता और शौचालय के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड समन्वयक अमित कुमार और स्वच्छता पर्यवेक्षक राहुल कुमार ने बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने में शौचालय की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि स्वच्छता न केवल बीमारियों को रोकने में मदद करती है बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली का आधार भी है। बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया के पांच चरणों को साबुन और पानी का उपयोग करते हुए समझाया गया। इसके बाद बच्चों ने इस विधि का अभ्यास भी किया। 

कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण अवशिष्ट प्रबंधन इकाई का भ्रमण था जहां बच्चों को जैविक और अजैविक कचरे को अलग करने, खाद बनाने और पुनर्चक्रण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में मददगार हैं। उन्होंने बच्चों से यह संदेश अपने परिवार और समाज तक पहुंचाने का अनुरोध किया।कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का एक सफल प्रयास भी साबित हुआ।