कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
- Post By Admin on May 05 2025
.jpg)
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में सोमवार को लखीसराय जिले के शर्मा रामगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला शिक्षा, सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बाल विवाह उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, वन स्टॉप सेंटर, प्रयोजन और 'संकल्प : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन' जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सहयोग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया गया।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर राज्य की महिलाएं कभी भी सुरक्षा संबंधी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जेंडर विशेषज्ञ अमित कुमार, विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका रीना कुमारी समेत दर्जनों बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना रहा।