पीडब्लूडी संघ द्वारा दिव्यांग अधिकारों पर जागरूकता समारोह आयोजित

  • Post By Admin on Dec 24 2024
पीडब्लूडी संघ द्वारा दिव्यांग अधिकारों पर जागरूकता समारोह आयोजित

लखीसराय : बिहार पीडब्लूडी संघ के सौजन्य से आज जिला मुख्यालय गांधी मैदान में एक भव्य जागरूकता समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग समाज के अधिकारों और उनकी समस्याओं को लेकर समाज को जागरूक करना है।

समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी।  समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा, पूर्व राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उपविकास आयुक्त सुमित कुमार और एसडीएम चंदन कुमार कवि शामिल हैं। इसके अलावा, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र और कार्यकारिणी अध्यक्ष हृदय यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

यह कार्यक्रम दिव्यांग अधिकार जागरूकता माह के तहत आयोजित किया जा रहा है, जो 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस से शुरू हुआ था। समारोह में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।