भूमि सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता अभियान, गूंजे लोकगीत और नुक्कड़ नाटक
- Post By Admin on Feb 20 2025

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड में गुरुवार को राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत, पारू प्रखंड के ब्लॉक चौक, एक्मा और देवरिया कोठी में बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के लाभ और सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंत्यज सेवा समिति, सारण द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय कलाकारों की टीम ने गीत, संगीत और अभिनय के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। इस दल में अनीता कुमारी, शिव कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, सुमन कुमारी, गणेश कुमार, महेश्वर पासवान, अमित कुमार, संजोग कुमार महतो और अन्य कलाकार शामिल थे।
लोक गायिका अनीता कुमारी ने गीत के जरिए लोगों को ऑनलाइन सेवा के लाभ और भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया के बारे में बताया। उनका संदेश था, "ऑनलाइन सेवा मिल गई है, इसका लाभ उठाना है, सर्वे को कराना है, जमीन अपने नाम कराना है।"
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पारू प्रखंड के स्थानीय लोगों को भूमि सर्वेक्षण के महत्व और इसके लाभ के बारे में जागरूक किया गया। कलाकारों ने गीत के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि अब भूमि का सर्वेक्षण करवाना आसान हो गया है और लोगों को अपनी जमीन के सही मालिक बनने के लिए इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।