नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण पर जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Feb 15 2025
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण पर जागरूकता अभियान

मुजफ्फरपुर : जिले के सरैया प्रखंड में बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर आमजन और रैयतों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अंत्यज सेवा समिति, सारण द्वारा यह कार्यक्रम बेलसर चौक, बखरा चौक और पोखरेरा चौक पर आयोजित किया गया।  

लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने गीत-संगीत और अभिनय के जरिए लोगों को भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस नुक्कड़ नाटक में सुनील कुमार, अनीता कुमारी, शिव कुमार, चंदन कुमार, जयचंद्र कुमार, सुमन कुमारी, गणेश कुमार, महेश्वर पासवान, अमित कुमार और संजोग कुमार महतो ने अपनी प्रस्तुति दी।  

कलाकारों ने बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत मिलने वाली सुविधाओं, भूमि रिकॉर्ड के अद्यतन, भूमि विवाद निपटारे और दस्तावेजों के डिजिटलीकरण जैसी अहम जानकारियों को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया। इस पहल को स्थानीय लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिससे इस अभियान को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।