अवैध कोयला से लदी 24 बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 25 2023
अवैध कोयला से लदी 24 बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार

गिरिडीह :  झारखण्ड पुलिस ने 25 फरवरी को अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सुबह SDPO अनिल कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कोयला से लदी सोलह बाइक और एक स्कूटी, बेंगाबाद से चार और पचंबा से अवैध कोयला से लदी तीन बाइक जब्त की गई है. इसके साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों लोगों को पचंबा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह मामला झारखण्ड के गिरिडीह में हुआ. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. 

आपको बता दें कि CCL कोलयरी इलाके से लगातार रात को कोयला माफियों के द्वारा कोयला की चोरी कर तस्करी की जा रही है. कोयला की तस्करी की सूचना पुलिस को मिली. जिसके के बाद SDPO अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. इस मामले में SDPO श्री सिंह ने बताया कि अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कोयला माफियों पकड़ा जाएगा.