औराई विधायक रामसूरत राय कर रहे विकास कार्यों की अनदेखी : दीनबंधु

  • Post By Admin on Feb 22 2025
औराई विधायक रामसूरत राय कर रहे विकास कार्यों की अनदेखी : दीनबंधु

औराई : बिहार युवा सेना के अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने शनिवार को औराई प्रखंड के अमनौर खाखर टोला स्थित भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालय से प्रेस वार्ता कर स्थानीय विधायक रामसूरत राय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि औराई में 40 से अधिक विद्यालय भवन एवं भूमि से वंचित थे, जिनमें से एक दर्जन को बंद कर दिया गया, लेकिन विधायक द्वारा इनके सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।  

दीनबंधु ने आरोप लगाया कि विधायक केवल सड़कों और पुलों का श्रेय लेने में व्यस्त हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सड़कें गड्ढामुक्त की जा रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भूदेव चौधरी (राजद), शकील अहमद खान (कांग्रेस) समेत अन्य विधायकों के क्षेत्रों में सैकड़ों सड़कें स्वीकृत हुईं, लेकिन औराई में विकास कार्य ठप हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि विधायक अब तक कितने पुल और सड़कें बनवा पाए, कितने भूमिहीनों को बसाया और कितने विद्यालयों का पुनर्निर्माण कराया?  

बाढ़ राहत को लेकर भी उन्होंने विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि 60% किसान फसल मुआवजा और 70% गरीब बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित रह गए, लेकिन इस पर कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। साथ ही, बागमती नदी की उपधारा बंद करने एवं पुरानी धारा की सफाई में हुए 38 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच आज तक लंबित है।  

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मुद्दों पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो बिहार युवा सेना व्यापक आंदोलन करेगी। इस मौके पर राजेश चौधरी, बिनीत पासवान, समीर हुसैन, बच्चा सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।