टॉप 10 अपराधियों के घरों पर हुई कुर्की जब्ती की कार्रवाई
- Post By Admin on Dec 16 2024
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गयाl जिसमें कांड संख्या 681/23 (धारा 302) के तहत वांछित टॉप-10 अपराधियों में शामिल सचिन कुमार और संजीवन सिंह के घरों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष एम.के. पंडित के नेतृत्व में की गई।
इस टीम में एसआई बिपिन कुमार राय (अनुसंधानकर्ता), एसआई मनन कुमार सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह और एएसआई नागेंद्र सिंह शामिल थे। सभी अधिकारियों ने मिलकर गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती की और कुर्की की कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया।
एएसआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने इस कार्रवाई को अपराधियों पर दबाव डालने और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।