मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु महिला पर्यवेक्षक व प्रतिवेदकों की तैनाती, दो पालियों में होगा कार्य
- Post By Admin on Jul 04 2025

लखीसराय : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक नामांकन, विलोपन, संशोधन और स्थानांतरण से जुड़े कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
इस प्रक्रिया की सुचारुता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा महिला पर्यवेक्षक और प्रतिवेदकों की तैनाती की गई है। संबंधित प्रतिनियुक्ति आदेश जिला निर्वाचन शाखा द्वारा 3 जुलाई को आदेश संख्या 639 के तहत जारी किया गया।
प्रशासन ने कार्य की महत्ता को देखते हुए कर्मियों की दो पालियों में ड्यूटी निर्धारित की है। पहली पाली सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगी। प्रत्येक सप्ताह के लिए अलग-अलग कर्मियों की तैनाती की गई है। तीन सप्ताह के लिए तैयार इस ड्यूटी रोस्टर में सभी नियुक्त कर्मियों के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं।
कार्य की समुचित निगरानी और दिशा-निर्देशन हेतु समाहरणालय भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। किसी भी तकनीकी परेशानी या आवश्यक मार्गदर्शन के लिए कर्मी दूरभाष 06346-234705/06, मोबाइल नंबर 9104207317 या ईमेल dyeo.lakhisarai@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
यह आदेश जिला निर्वाचन कार्यालय से संबंधित सभी पदाधिकारियों — नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी (167 सूर्यगढ़ा और 168 लखीसराय विधानसभा), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं निर्वाचन विभाग, पटना को आवश्यक सूचना व कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे समय पर उपस्थित होकर दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की चेतावनी भी दी गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।