असम के सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दी चेतावनी

  • Post By Admin on Apr 01 2023
असम के सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दी चेतावनी

असम: असम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पहली राजनीतिक रैली होने वाली है. यह रैली 2 तारीख को है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को रैली से पहले ही खुली चेतावनी दें दी है. हिमत बिस्वा सरमा ने कहा कि "मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोला कि मैं भ्रष्ट हूं. अगले दिन ही मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा. मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है". बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ अन्य राज्यों में मलमा दर्ज हैं. केजरीवाल के दिए गए इस बयान के वजह से ही सीएम हिमंत बिस्वा का यह बयान सामने आया है. 

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि "केजरीवाल अपने इन आरोपों को एक बार असम में आकर लगाए. अरविन्द केजरीवाल ने कायर की तरह विधानसभा में यह बात बोली है".  हिमंत बिस्वा ने यह भी कहा कि केजरीवाल के ऊपर अभी उन्होंने कोई मानहानि का मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. लेकिन अब वह ऐसा कर सकते है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने पूछा कि क्या देश के किसी भी हिस्से में मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है? मैं मानहानि का मुकदमा दर्ज करना चाहता हूं. लेकिन केजरीवाल कायर की तरह विधानसभा के अंदर बोले इसीलिए उन्हें असम आने दें. बिस्वा ने कहा कि मेरे खिलाफ देश के किसी भी हिस्से में मुकदमा दर्ज नहीं है. अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में किसी के भी खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. आप जहा जानते हैं कि वह इंसान बचाव करने के लिए नहीं हैं. केजरीवाल ने झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है.