भूकंप के झटकों से कांपा पूर्वोत्तर, 5.1 रिक्टर स्केल पर तीव्रता

  • Post By Admin on Jan 05 2026
भूकंप के झटकों से कांपा पूर्वोत्तर, 5.1 रिक्टर स्केल पर तीव्रता

असम : सोमवार तड़के असम और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप सुबह 04:17 बजे आया, जिसका केंद्र असम के मोरीगांव जिले के पास था। भूकंप की गहराई 50 किलोमीटर दर्ज की गई।

मोरीगांव सहित आसपास के जिलों में तेज झटके महसूस किए गए। ठंड और घने कोहरे के बीच झटके लगते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का असर असम के अलावा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया। यह क्षेत्र कोपिली फॉल्ट लाइन के समीप स्थित है, जहां पहले भी भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की जा चुकी हैं।

राहत की बात यह है कि फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संवेदनशील इलाकों से लगातार जानकारी जुटाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि असम में भूकंप से कुछ घंटे पहले त्रिपुरा के गोमती जिले में सोमवार तड़के करीब 03:30 बजे 3.9 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था। वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में भी हाल के दिनों में भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं। नेपाल के उदयपुर जिले में शनिवार रात 4.3 तीव्रता, जबकि ताप्लेजुंग जिले में 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, हालांकि वहां भी किसी नुकसान की खबर नहीं है।

विशेषज्ञों के अनुसार असम और संपूर्ण पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।