रिलायंस करेगी असम में 50 हजार करोड़ का निवेश, कई बड़े परियोजनाओं की घोषणा
- Post By Admin on Feb 28 2025

गुवाहाटी : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम में अगले पांच वर्षों में कंपनी का निवेश 50 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। अंबानी ने गुवाहाटी में आयोजित ‘एडवांटेज असम 2.0 समिट’ में यह घोषणा की, जिसमें उन्होंने राज्य के विकास के लिए रिलायंस की प्रमुख योजनाओं को साझा किया।
असम को AI-रेडी बनाने की योजना
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस असम को AI-रेडी बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए कंपनी राज्य में विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के बाद अब कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित करेगी। इसके तहत रिलायंस असम में AI-रेडी एज डेटा सेंटर बनाएगी, जो राज्य में तकनीकी विकास और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करेगा।
रिटेल क्षेत्र में भी बड़ा विस्तार
अंबानी ने यह भी घोषणा की कि रिलायंस रिटेल असम में अपने स्टोर्स की संख्या 400 से बढ़ाकर 800 करने जा रही है। इससे प्रदेश में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। यह कदम राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा और युवाओं के लिए रोजगार सृजन करेगा।
स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम
अंबानी ने असम को स्वच्छ और हरित ऊर्जा का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता भी जताई। इसके लिए असम में परमाणु ऊर्जा के साथ दो बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इन प्लांट्स से सालाना 8 लाख टन स्वच्छ बायोगैस का उत्पादन होगा, जो हर दिन 2 लाख यात्री वाहनों के लिए ईंधन उपलब्ध कराएगा। यह कदम राज्य में ऊर्जा स्वावलंबन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा।
मेगा फूड पार्क और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
अंबानी ने असम में एक मेगा फूड पार्क स्थापित करने की भी घोषणा की। यह पार्क असम को खाद्य और अखाद्य उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनाने में मदद करेगा, जिससे प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में एक प्रमुख स्थान प्राप्त होगा। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में असम में स्थापित कैंपा के बॉटलिंग प्लांट का भी जिक्र किया, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में एक अहम योगदान देगा।
अब तक का निवेश
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस पहले ही असम में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है, जो उसकी 5 हजार करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता से कहीं अधिक है। अब, अगले पांच वर्षों में कंपनी असम में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे प्रदेश में और भी विकास के अवसर खुलेंगे।