एएसपी अभियान मोतीलाल को दी गई भावभीनी विदाई

  • Post By Admin on Feb 22 2025
एएसपी अभियान मोतीलाल को दी गई भावभीनी विदाई

लखीसराय : जिला मुख्यालय कवैया रोड स्थित वार्ड पार्षद आरती कुमारी के कार्यालय में एएसपी अभियान मोतीलाल को भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों और अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

अधिवक्ता सुमन कुमार भारती की अध्यक्षता और गोपाल आर्य के मंच संचालन में आयोजित इस विदाई समारोह में वक्ताओं ने एएसपी मोतीलाल के द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों, पर्व-त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव की स्थापना की सराहना की। विशेष रूप से नक्सली क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी और योजनाओं के संचालन में किए गए योगदान को भी प्रोत्साहन दिया गया।

लोगों ने उनके कार्यकाल को यादगार बताया और उनकी सफलता की कामना की। समारोह में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही अंग वस्त्र और अन्य उपहार देकर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर मदन कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, गोलू कुमार, चंदन कुमार जैसे युवा समाजसेवियों ने उन्हें आदर और ससम्मान विदाई दी।