मैट्रिक परीक्षा के छात्रों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था
- Post By Admin on Feb 18 2025

मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने इस वर्ष आयोजित मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दूरदराज के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की है। यह पहल विशेष रूप से उन छात्रों के लिए की गई है जिनके पास परीक्षा के दौरान ठहरने की कोई उचित सुविधा नहीं होती।
परीक्षार्थियों के लिए शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जैसे जिला स्कूल आश्रय स्थल, कलमबाग चौक, जिला परिषद आश्रय स्थल (स्टेशन रोड), रामदयालु नगर, बैरिया आश्रय स्थल (गोलम्बर), जेल चौक, माल गोदाम चौक और चंदवारा आश्रय स्थल (पानीकल परिसर) में रैन बसेरा उपलब्ध है। इन रैन बसेरों में छात्रों को पूरी तरह से मुफ्त ठहरने की व्यवस्था दी गई है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
रैन बसेरों में छात्रों के लिए साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा सके। इस पहल के तहत नगर निगम ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और परीक्षा के दौरान अनुशासन एवं संयम बनाए रखें।
यदि किसी छात्र को किसी प्रकार की कठिनाई होती है, तो वे नगर निगम द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस कदम से यह संदेश भी जाता है कि नगर निगम छात्रों की भलाई और उनकी सफलता के लिए हमेशा तत्पर है और इस तरह के प्रयास उन्हें परीक्षा देने के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।