राणीसती मंदिर के चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था की अपील
- Post By Admin on Jan 11 2025
लखीसराय : जिले श्री राणीसती मंदिर के प्रवंध समिति का चुनाव 19 जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें तीन वर्षों के लिए समिति का चयन किया जाएगा। चुनाव के लिए प्रायाप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ट्रस्ट बोर्ड और संरक्षण मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की अपील की है।
चुनाव में गुप्त मतदान के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसलिए सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है। चुनाव सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगा। जबकि मतगणना 4 बजे से होगी। चुनाव का स्थान श्री राणीसती मंदिर, चित्तंरजन रोड होगा। संरक्षण मंडल सचिव रामगोपाल ड्रोलिया ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए जिला प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की है।