माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, लखीसराय में स्टार परफॉर्मेंस ऑफ़ द मंथ और प्राइड ऑफ़ एमएलजेडएस सम्मान की घोषणा
- Post By Admin on Apr 05 2025

लखीसराय : माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, लखीसराय में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित करने के उद्देश्य से "स्टार परफॉर्मेंस ऑफ़ द मंथ" और "प्राइड ऑफ़ एमएलजेडएस" सम्मान की घोषणा की गई। यह पहल विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वास से भरने का एक सराहनीय प्रयास है।
"स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द मंथ" सम्मान उन विद्यार्थियों को प्रदान किया गया जिन्होंने मार्च माह के दौरान अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। इन छात्रों को स्कूल की ओर से विशेष पहचान बैज देकर सम्मानित किया गया। यह बैज न केवल उनके परिश्रम का प्रतीक है बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। इस बार नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के कई छात्र-छात्राओं ने इस गौरव को प्राप्त किया है, जिनमें आरव राज, मुस्कान, आराध्या रॉय, शौर्य, आरुष गौरव, मयंक कुमार, नौशीन सबा, ओजस श्रीवास्तव, सार्थक राज, आयु रिदाय भारद्वाज, काशवी श्रीवास्तव, माही भारती, कुमार अभिराज अमन और पीयूष कुमार प्रमुख हैं।
इसी अवसर पर "प्राइड ऑफ़ एमएलजेडएस" सम्मान भी घोषित किया गया, जो उन विद्यार्थियों को प्रदान किया गया जिन्होंने अपनी लगन, अनुशासन और निरंतर बेहतर प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन छात्रों को "प्राइड बैज" प्रदान किया गया, जो उनके उत्कृष्ट प्रयासों का प्रतीक बनकर स्कूल परिसर में उनकी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।
विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने इस पहल को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार योजना विद्यार्थियों को केवल अंक अर्जन की दौड़ में ही नहीं, बल्कि एक बेहतर नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बैज और प्रशंसा प्रमाणपत्र जैसे सम्मान छात्रों के मनोबल को ऊंचा उठाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय की सचिव श्रीमती विजेता स्नेही ने कहा कि जब छात्रों को उनके प्रयासों के लिए समय पर पहचान और सराहना मिलती है, तो वे अधिक समर्पण और उत्साह के साथ आगे बढ़ते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार की सम्मान प्रणाली से छात्र भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य ने माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, लखीसराय परिवार की ओर से सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।