विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एएनएम छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

  • Post By Admin on Jun 01 2024
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एएनएम छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

लखीसराय : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। "हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं" स्लोगन के साथ एएनएम की छात्राओं ने रैली में लिया भाग। सदर अस्पताल से जागरूकता रैली को सीएस डॉ. वी.के. सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

सीएस श्री सिंह ने मौके पर कहा कि तंबाकू सेवन से बचने के उपाय हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तंबाकू सेवन से मुंह और फेफड़े का कैंसर होता है और ये जानलेवा हो सकता है इसलिए हम सभी को तंबाकू से नाता तोड़ना चाहिए। इसे छोडने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि ब्लड प्रेशर और हृदय गति नियंत्रित रहता है; खून में ऑक्सीजन प्रवाह का स्तर बेहतर होता है; खांसी, थकान और दम फूलने की समस्या कम हो जाती है; हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है; मुंह, गला, भोजन नली और पेशाब की थैली का कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है।

जिला स्वास्थ्य समिति के गैर संचारी कोषांग की ओर से आयोजित रैली मुख्य सड़क पर भ्रमण करते हुए नारे लगाती भी नजर आई।