गायघाट में भीषण हत्या पर फूटा गुस्सा, अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रभात किरण, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- Post By Admin on Jan 16 2026
मुजफ्फरपुर : जिले के बंदरा प्रखंड स्थित बंगाही गांव में ममता देवी और उनके तीन नवजात बच्चों की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। गुरुवार, 16 जनवरी 2026 को राजद नेता प्रभात किरण मृतका के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
इस दौरान प्रभात किरण ने घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक बताते हुए कहा कि जिस क्रूरता के साथ ममता देवी और उनके मासूम बच्चों की हत्या की गई है, वह पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। उन्होंने सीधे तौर पर अहियापुर थाना को इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 12 जनवरी को अपहरण की लिखित सूचना देने के बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यदि त्वरित कार्रवाई होती, तो तीनों नवजात बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।
राजद नेता ने राज्य सरकार पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अब नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि संजय झा और लल्लन सिंह की सरकार चल रही है, जहां अपराधियों और माफियाओं का गठजोड़ मजबूत हो चुका है। बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद होने से आम जनता भय के साये में जीने को मजबूर है।
उन्होंने वरीय आरक्षी अधीक्षक से मांग की कि अहियापुर थाना के दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब सख्त कार्रवाई की जाए और इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। प्रभात किरण ने यह भी कहा कि वे शीघ्र ही तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले में ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।
अंतिम संस्कार के दौरान राजद के कई अन्य नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें जय प्रकाश यादव, युवा नेता राजा यादव, दुर्गा शर्मा, मुखिया मो. सत्तार अंसारी, राणा रणधीर सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।