दिव्यांगों की बैठक में फूटा आक्रोश, योजनाओं से वंचित रहने पर संघर्ष का एलान

  • Post By Admin on Apr 24 2025
दिव्यांगों की बैठक में फूटा आक्रोश, योजनाओं से वंचित रहने पर संघर्ष का एलान

लखीसराय : जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के आश्वासन के बावजूद अब तक समस्याओं का समाधान न होने से लखीसराय के दिव्यांगों में भारी आक्रोश है। गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार परिसर में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी की स्थानीय इकाई की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें योजनागत उपेक्षा और अधिकारों की अनदेखी पर चिंता जताते हुए आंदोलनात्मक रुख अपनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता नरेश चौधरी ने की, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और अंत्योदय योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को वंचित रखे जाने का मुद्दा उठाया गया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से आवेदन देने और अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद न तो लाभ मिल रहा है और न ही प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल की जा रही है।

बैठक में तय हुआ कि दिव्यांग समुदाय अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा। साथ ही संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया।

सभी सदस्यों ने “हर हाल में अपना हक लेकर रहेंगे” का संकल्प लेते हुए संघर्ष को अनवरत जारी रखने की शपथ ली। बैठक में जिला सचिव अरुण पासवान, अशोक साहनी, रोशन कुमार, मोहम्मद अरमान, अमरेश कुमार, पिंकी कुमारी, मोहम्मद मुबारक, सुभाष, संजीत, मुकेश, रंजीत, अंजू कुमारी, लालिंद कुमार सहित कई सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

बैठक के अंत में सदस्यों ने प्रशासन से अंतिम बार अपील करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में ज़िला कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।