आंध्र प्रदेश : ओएनजीसी पाइपलाइन से गैस रिसाव, आग लगने से गांव में मची दहशत

  • Post By Admin on Aug 22 2025
आंध्र प्रदेश : ओएनजीसी पाइपलाइन से गैस रिसाव, आग लगने से गांव में मची दहशत

अमरावती : आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में शुक्रवार तड़के ओएनजीसी की गैस पाइपलाइन से रिसाव और आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

यह घटना तल्लारेवु मंडल के दरयालटिप्पा गांव के पास समुद्र में हुई, जहां पाइपलाइन से अचानक तेज लपटें उठने लगीं। घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ओएनजीसी अधिकारियों ने करीब 3:30 बजे केजी बेसिन रिग से गैस सप्लाई बंद कर दी, जिसके बाद आग बुझा दी गई।

पुलिस अधीक्षक चिंता कोदंडराम ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। राहत की बात रही कि रिसाव के समय पाइपलाइन के आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली से ही जिला कलेक्टर और अधिकारियों से फोन पर बात कर जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ घंटे के भीतर रिसाव पर काबू पा लिया गया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरी पाइपलाइन की विस्तृत जांच हो और आसपास के गांवों में लोगों का भय दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

गौरतलब है कि पिछले महीने अंबेडकर कोनासीमा जिले में भी ओएनजीसी के एक कुएं से गैस रिसाव हुआ था, जिससे स्थानीय लोग और कर्मचारी दहशत में आ गए थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई है और भविष्य में सुरक्षा मानकों को और सख्ती से लागू करने की मांग की है।

ओएनजीसी की केजी बेसिन क्षेत्र में बड़ी उपस्थिति है और यहां कंपनी कई गैस स्टोरेज सेंटर भी संचालित करती है।