आंध्र प्रदेश : तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 9 की मौत, 23 से अधिक घायल

  • Post By Admin on Dec 12 2025
आंध्र प्रदेश : तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 9 की मौत, 23 से अधिक घायल

विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब तीर्थयात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 23 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह हादसा चिंतूर–नारेदुमिल्ली घाट रोड पर उस समय हुआ, जब ड्राइवर कथित तौर पर एक तीखे मोड़ पर बस का नियंत्रण खो बैठा। बस पहले सेफ्टी वॉल से टकराई और फिर खाई में जा गिरी। बस में दो ड्राइवरों सहित कुल 37 लोग सवार थे। सभी यात्री चित्तूर जिले के निवासी थे और अरकू से तेलंगाना स्थित भद्राचलम मंदिर की यात्रा पर जा रहे थे।

मोबाइल नेटवर्क न होने से मिली देर से जानकारी

हादसा जिस घाट क्षेत्र में हुआ, वहां मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं था, जिसके कारण सूचना पुलिस तक देर से पहुंची। अनुमान है कि घना कोहरा और कम विजिबिलिटी दुर्घटना की प्रमुख वजह हो सकती है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर इस क्षेत्र की सड़क से परिचित नहीं था, जिसके चलते मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए पांच पुलिस वाहनों और एम्बुलेंस की मदद ली गई।

सरकार और राजनीतिक दलों ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट कर हादसे पर गहरा दुख जताया गया। पोस्ट में कहा गया कि मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जाती है और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

आंध्र प्रदेश कांग्रेस नेता गुरुनाधाम ने दुर्घटना को “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पर्याप्त मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है, जबकि जांच टीमें दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं।