खेत की खुदाई के दौरान मिलीं भगवान बुद्ध और विष्णु की प्राचीन मूर्तियां, इलाके में हड़कंप
- Post By Admin on Apr 29 2025

लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल नदी किनारे मंगलवार को खेत की खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की दो प्राचीन मूर्तियों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह ऐतिहासिक प्रतिमाएं बड़ी कबैया के बिट्टू सिंह के खेत में जेसीबी से खुदाई के दौरान बरामद हुईं।
मूर्तियां मिलते ही खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। लोग कौतूहलवश मूर्तियों को देखने के लिए कबैया रोड पहुंचने लगे, जिससे क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
सूचना मिलते ही कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर भंडारित कराया।
मालिक विनायक कुमार ने बताया कि यह भूमि लाली पहाड़ी के निकट स्थित है, जो पहले से ही ऐतिहासिक महत्व के लिए चर्चित रही है। प्रशासन ने भी आशंका जताई है कि यह क्षेत्र पुरातात्विक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता है। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पटना स्थित पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है। विभाग की टीम शीघ्र ही स्थल का निरीक्षण कर मूर्तियों की ऐतिहासिकता, अवधि और कलात्मक महत्व का आकलन करेगी।
प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे स्थल की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी प्रकार की अनधिकृत खुदाई या मूर्तियों से छेड़छाड़ से परहेज करें, ताकि संभावित ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके।