महादलित टोला में बसपा के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती का आयोजन, तैयारियां चरम पर
- Post By Admin on Apr 13 2025
लखीसराय : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा लखीसराय जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित महादलित टोला, वार्ड संख्या-13 संतर मोहल्ला में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अशोक दास मौजूद रहेंगे। आयोजन में लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आयोजन समिति पूरी तत्परता से जुटी हुई है। बसपा द्वारा यह आयोजन सामाजिक समरसता, समानता और अंबेडकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया जा रहा है। आयोजकों ने आमजन से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।