लखीसराय में सरकारी राशि की लूट का आरोप, कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग

  • Post By Admin on Apr 12 2025
लखीसराय में सरकारी राशि की लूट का आरोप, कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लखीसराय : जिले में विकास योजनाओं के नाम पर सरकारी राशि की भारी लूट का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने एक पत्र के माध्यम से डीएम को जानकारी देते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग में डीपीओ (SSA) और सहायक अभियंता की मिलीभगत से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के भवन मरम्मती, चहारदीवारी निर्माण, वायरिंग आदि के नाम पर फर्जी योजनाएं बनाकर फर्जी बिल तैयार किए गए हैं, जिन्हें भुगतान के लिए लखीसराय ट्रेजरी तक भेजा गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि यह घोटाला वर्ष 2024-25 के तहत किया गया है, जबकि सरकार की ओर से जून 2024 में स्पष्ट आदेश जारी किया गया था कि 5 लाख से कम राशि के विकास कार्यों में टेबल टेंडर प्रक्रिया समाप्त की जाए और सभी कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाई जाए। इसके बावजूद कथित रूप से पुराने नियमों का उल्लंघन कर करोड़ों की योजनाएं कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीकृत की गईं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन 534 फर्जी योजनाओं में भेंडर का नाम सामने आया है, उनमें हिमांशु, शंकर, शगुन, मनीष आदि सत्ता संरक्षित व्यक्तियों के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। 90 प्रतिशत विकास कार्यों में इन्हीं चंद लोगों को ठेकेदार बनाया गया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि जिला कोषागार में भुगतान भेजे जाने की भनक लगते ही डीएम ने फिलहाल भुगतान पर रोक लगा दी है, लेकिन सत्ता से जुड़े संरक्षण प्राप्त गिरोह अभी भी इन फर्जी बिलों के भुगतान के लिए सक्रिय हैं।

उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विधायक कोष से चापाकल गड़वाने के नाम पर करोड़ों रुपए की बंदरबांट हुई है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने नल जल योजना में भी बड़े पैमाने पर फर्जी बिलों के माध्यम से राशि की निकासी की बात कही है।

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जिले में अधिकांश डॉक्टरों के पद रिक्त हैं, जिससे आम जनता को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग, पीएचईडी, विधायक कोष समेत विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
[1:21 am, 12/4/2025] Nandini Mam Sn: एसिड अटैक पीड़िता को मिला सामाजिक संस्थानों का सहयोग, 51 हजार की आर्थिक मदद 

मुजफ्फरपुर : हाल ही में एसिड अटैक की शिकार हुई बेगूसराय की एक युवती के इलाज के लिए सामाजिक संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इनरव्हील क्लब, जागृति और पुष्पांजलि क्लब की ओर से पीड़िता को 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई, ताकि उसका इलाज पटना के IGIMS में सही ढंग से हो सके और वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सके।

यह जानकारी तब सामने आई जब संस्था से जुड़े एक व्यक्ति को पीड़िता के आर्थिक हालातों की जानकारी मिली। बताया गया कि पीड़िता का परिवार बेहद गरीब