एयर फोर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर ने मनाया होली मिलन उत्सव, पारंपरिक गीतों पर झूमे पूर्व वायु सैनिक
- Post By Admin on Mar 09 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के माड़ीपुर स्थित एक निजी होटल में एयर फोर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर चैप्टर द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस उत्सव में जिले के सेवानिवृत्त वायु सैनिक अपने परिवारों के साथ शामिल हुए और रंगों के इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार ठाकुर ने किया, जिन्होंने शुरुआत में सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि मेजर (डॉ.) दुर्गा शंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने एयरफोर्स संगठन मुजफ्फरपुर चैप्टर द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पूर्व वायु सैनिक मनोज कुमार को संगठन की ओर से शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मनोज कुमार को हाल ही में बिहार के महामहिम राज्यपाल द्वारा भी पूर्व सैनिकों की सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, वरिष्ठ सदस्य आनंद कुमार को भी संगठन में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के बीच बैभवी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। होली के पारंपरिक रंग में रंगे माहौल में आराध्या, साक्षी और आकांक्षा के शानदार डांस परफॉर्मेंस ने सबका मन मोह लिया। "होली खेले रघुबीरा" और "रंग बरसे" जैसे गीतों पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इसके अलावा, स्मिता कुमारी और अन्य महिलाओं ने मिलकर भजन और लोकगीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरे समारोह में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोज के साथ हुआ, जहां सभी सदस्यों ने स्नेहपूर्वक भोजन किया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन में पूर्व वायु सैनिकों और उनके परिवारों के बीच आपसी प्रेम, सौहार्द्र और उल्लास की अनोखी छटा देखने को मिली।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से आनंद कुमार, भानु प्रकाश, प्रभात रंजन कुमार, कमलेश कुमार भास्कर, मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार ठाकुर, नवीन कुमार (एलएनएम), मनोज कुमार सिंह, अजीत कुमार झा, आर. बी. चौधरी, संजय कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, एन. के. सिंह, विनायक कुमार सिंह, रविंद्र कुमार झा, मुकुंद कुमार, रजनीश कुमार, मनंजय कुमार, राजीव भारती, अरविंद कुमार और विकास कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।